प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत निकटवर्ती ग्राम गुलेरिया में उपखण्ड अधिकारी फतेह मोहम्मद खान की निगरानी में आयोजित शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए पूर्व प्रधान एवं जिप सदस्य पूसाराम गोदारा ने कहा कि ग्रामीणों को शिविर का अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिये।
शिविर में नामान्तरण, जमाबंदी में भुल-सुधार सहित राजस्व के प्रकरणों का निपटारा करवाने का आह्वान करते हुए गोदारा ने विभिन्न विभागों से सम्बन्धित कार्य शिविर के दौरान करवाने पर बल दिया। शिविर में उपखण्ड अधिकारी फतेह मोहम्मद खान, तहसीलदार मूलचन्द लुणियां, नायब तहसीलदार सुभाष चौधरी, बिजली विभाग के सहायक अभियन्ता जसवन्तसिंह, एबीइइओ सुरजाराम बीरड़ा, नोडल प्रभारी हंसराज तंवर, सहकारिता के बसन्त शर्मा, भंवरलाल जाखड़, प्रधानाध्यापक जगदीश सैन, चाड़वास सरपंच बिमल जेदिया, ग्राम सेवक जुगलकिशोर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी शिविर में उपस्थित थे।