कस्बे के विभिन्न विद्यालयों में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। राजकीय जाजोदिया उमा विद्यालय में संस्था प्रधान सोहनलाल महरिया की अध्यक्षता एवं पूर्व प्राचार्य लीलाधर शर्मा के मुख्य आतिथ्य में शिविर का शुभारम्भ स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर एवं माला पहनाकर किया गया। शिविर में नरेन्द्र भाटी भी मंचासीन थे।
व्याख्याता प्रभुदयाल ने कार्यक्रम का संचालन किया। इसी प्रकार राजकीय पीसीबी स्कूल में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत संस्था प्रधान अशोक कुमार शर्मा की अध्यक्षता में शिविर का शुभारम्भ किया गया। इसी प्रकार राजकीय कनोई बालिका उमा विद्यालय में प्रधानाचार्या अनिता सैनी की अध्यक्षता एवं चित्रा इन्दौरिया के मुख्य आतिथ्य में शिविर प्रारम्भ किया गया। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि सम्पतदेवी कोठारी थी। कार्यक्रम अधिकारी रीटा जैन ने संचालन किया।
Nss is very important for all person