मुस्लिम प्रोग्रेसिव फ्रंट राजस्थान के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौपकर पैगम्बर हजरत मुहम्मद के जन्म दिवस यानी बारावफात को भी राजस्थान में सूखा दिवस घोषित करने की मांग की। मो. इदरीश गौरी, अली हसन, सैयद महमुद , हाफिज मो. हुसैन, हाजी शम्सुदीन स्नेही, शाकिर खान बेसवा, मुरादखां, शारूक खान, सिकन्दर, इलियास, मो. सलीम सहित अनेक लोगो ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में बताया कि आगामी 25 जनवरी को बारावफात का पर्व मनाया जायेगा।
इस्लाम धर्म में बारावफात का पर्व बहुत ही मुकद्दस मकाम रखता है। पैगम्बर हजरत मुहम्मद ने पूरे विश्व को शांति और भाईचारें का पैगाम दिया था। प्रदेश में गांधी जयन्ति, महावीर जयन्ति, रामनवमी, जन्माष्ठमी एवं अन्य महापुरूषों के जन्म दिवस पर सूखा दिवस घोषित है। लेकिन पैगम्बर के जन्म दिवस पर सूखा दिवस घोषित नही है पैगम्बर के जन्म दिवस को सुखा घोषित करने की मांग की।