ऑटोरिक्शा सेवाओं को तर्कसंगत बनाने की मांग

Autorickshaw

सुजानगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर ऑटोरिक्शा सेवाओं को नियमित करने एवं तर्कसंगत बनाने की मांग की है। ज्ञापन में व्यापारियों ने शहर में बिना लाईसेन्स चल रहे ऑटोरिक्शा की निगरानी करने, इनसे फैलने वाले प्रदुषण की रोकथाम करने, घण्टाघर के आस-पास राहगीरों के दबाव के चलते इनकी पार्किंग व्यवस्था अलग स्थान पर करने, ऑटो रिक्शा वाहनों में क्षमता से अधिक सवारी व सामान ढ़ोने पर दण्ड का प्रावधान करने, बिना लाईसेन्स एवं नम्बरों के वाहनों पर जुर्माना करने, शहर में धीमी गति से चलाने के लिए संकेत पट्टिया लगाने, रेलवे-बस स्टेण्ड से सीधा घण्टाघर आने एवं अन्य मार्ग से जाने व्यवस्था करने, हर मौहल्ले में टैम्पो स्टैण्ड बनाने, रात्री में आने वाले यात्रियों से प्रीपेड किराया वसलने की व्यवस्था करवाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में सुजानगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स के महामंत्री प्रेमप्रकाश प्रजापत, फुटवीयर एसोशियशन के कपिल बोचीवाल सांवरमल जालान सहित अनेक व्यापारी साथ थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here