विभिन्न मांगो को लेकर स्थानीय अभिभाषक संघ द्वारा दिये जा रहे धरने पर शुक्रवार को वरिष्ठ अधिवक्ता सुमेरसिंह, रामसिंह, सलीम खां मोयल, करणीदान चारण, बुद्धिप्रकाश प्रजापत बैठे थे। धरनास्थल पर विनोद सोनी, प्रदीप कठातला, दिनेश दाधीच, बाघाराम गुलेरिया, रतनलाल साद, सुरेश शर्मा सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित थे।