राज्य स्तर पर आज से शुरू होने वाले प्रशासन गांवो के संग कार्यक्रम

blank piece of paperराज्य स्तर पर आज से शुरू होने वाले प्रशासन गांवो के संग कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए उपखण्ड अधिकारी व विकास अधिकारी ने समीक्षा की। प्रशासन गांवो के संग अभियान का आगाज सालासर से किया जायेगा। विकास अधिकारी विक्रमसिह राठौड़ ने बताया कि सालासर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिविर आयोजित किया जायेगा।

जिसमें 21 विभाग के अधिकारी उपस्थित रहेगे। उपखण्ड अधिकारी फतेह मोहम्मद के अनुसार 11 जनवरी को चरला व लुहारा,12 को कानूता व कल्याणसर, 14 को बाघसरा आथुणा व जोगलसर, 15 को सारोठिया व उडवाला, 16 को लालगढ़ , 17 को मून्दड़ा व ऊंटालड़, 19 को बाढसर, 21 को भाषीणा व सडू छोटी, 22 को लोढसर, 23 को जीली व पारेवड़ा, 24 को कातर छोटी, 28 को जैतासर व ढढेरू भाभूवान, 29 को गुडावड़ी, 30 को अमरसर, 31 को गुलेरिया व बालेरा, 1 फरवरी को नोरंगसर, 2 फरवरी को शोभासर, 4 फरवरी को गोपालपुरा व दूंकर, 5 फरवरी को हरासर , 6 को आबसर व चाड़वास, 7 को गिरवरसर, 8 को बोबासर बीदावतान व घटियाल बड़ी, 9 को तेहरनदेसर, 11 को मुरडाकिया, 12 को बडाबर व सांड़वा, 13 को मलसीसर, 14 को ईंयारा, 15 को भींवसर, 16 को बम्बू, 18 को खुड़ी, 19 को मालासी, 20 को रणधीसर, 21 को जोगलिया व ढाणी कालेरा, 26 को राजियासर मीठा, 27 को भानीसरिया तेज, 28 को खारिया कनीराम में प्रशासन गांवो के संग शिविर आयोजित किये जायेगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here