स्थानीय सालासर रोड़ स्थित 220 केवी जीएसएस में चोरी होने का मामला सुजानगढ़ थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान राज्य विद्युत निगम के एईएन मन्नालाल बैरवा ने रिर्पोट दी कि सालासर रोड़ स्थित 220 केवी जीएसएस से कोई अज्ञात चोर गैलवे नाइडथ स्ट्रेक्चर का सामान चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
Generalmente especialista en SEO contratado siempre es mejor que el de
impulsos electrónicos llamado application web en buscadores.