150 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित

स्थानीय यंग्स क्लब द्वारा मदनलाल काला की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्रों विनोद कुमार, शंतिलाल, प्रमोद काला के सौजन्य से नया बास स्थित गणेशीराम झंवर राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में नि:शुल्क स्वेटर वितरित किये गये। क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा की अध्यक्षता एवं काला परिवार के प्रतिनिधि मनीष बगड़ा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में झंवर स्कूल सहित, राज. उ. प्रा. वि. ढ़ाणी माण्डेता, रा. उ. प्रा. वि. संख्या 14 व 15 के 150 जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किये गये। इस अवसर पर प्राचार्य शांतिलाल जांगीड़ ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रामदेव यादव, सांवरमल शर्मा, प्रहलाद गहलोत, मनीष गोदारा उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत रामलाल गुलेरिया, आयाज अली, आशूराम खटीक ने किया। संचालन अरविन्द जैन ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here