जिला बनाने की मांग को सद्बुद्धि यज्ञ में दी आहूतियां

सुजला जिला बनाओ संघर्ष समिति द्वारा सुजानगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर स्थानीय गांधी चौक में सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया। हवन के दौरान ईश्वर से राज्य सरकार को सद्बुद्धि प्रदान कर सुजानगढ़ को जिला घोषित करवाने की प्रार्थना की गई। मुख्य यजमान गौड़ समाज के पूर्व मंत्री भंवरलाल शर्मा व समिति अध्यक्ष गोपाल सोनी, सोहनलाल गोयल, कांग्रेस कमेटी के जिला प्रवक्ता मो. इदरीश गौरी, हाजी नत्थू गौरी, हाजी शम्सूद्दीन स्नेही, नारायण प्रसाद बेदी, राजूसिंह भाटी, मुकेश मुण्ड, सुरेन्द्र भार्गव, बजरंग फतेहपुरिया, रमेश सोनी, पार्षद भीकमचन्द शर्मा, पार्षद मनीष गोठडिय़ा, जितेन्द्र मिरणका, शिवकुमार तिवाड़ी, सन्तोष बेडिय़ा, ओमप्रकाश लाहोटी, मनोज प्रजापत, आर. सी. सैन, दीपक बिनावरा, सन्तोष शर्मा, बसन्त शर्मा, राजकुमार सुन्दरिया, घनश्यामनाथ कच्छावा सहित अनेक लोगों ने यज्ञ में आहूतियां देकर सुजानगढ़ को जिला बनाने की मंगल कामना की।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here