उपखण्ड अधिकारी फतेह मोहम्मद खान एवं तहसीलदार मूलचन्द लुणियां ने कस्बे के राजकीय चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपखण्ड अधिकारी खान ने प्रसुता को 48 घंटे तक चिकित्सालय में रखने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान नि:शुल्क दवा काउण्टरों पर नब्बे प्रतिशत दवाईयां उपलब्ध थी। खान ने कर्मचारी उपस्थिति रजिस्टरों की जांच की।
जिनमें एक कर्मचारी अनुपस्थित पाया गया, जबकि चार चिकित्सक अवकाश पर पाये गये, जिनमें से दो चिकित्सक लम्बे अवकाश पर थे। एसडीओ ने चिकित्सालय के वार्डों का निरीक्षण करने के दौरान भर्ती मरीजों व उनके परिजनों से बात कर चिकित्सालय की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। निरीक्षण के दौरान कार्यवाहक पीएमओ डा. एन.के. प्रधान भी साथ थे।