महाविद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ

Sports-competitions

स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य मनीराम खेल-कूद सप्ताह का शुभारम्भ कर खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि खेलों से मानसिक, शारीरिक एवं बौद्धिक तथा सौंदर्य व अनुशासन का विकास होता है। शारीरिक शिक्षक नेमीचन्द शर्मा ने बताया कि मंगलवार को हुए कब्बड्डी एवं वॉलीबॉल के मुकाबले में कला संकाय ने विजयश्री का वरण किया। इससे पूर्व कबड्डी के मुकाबले में वाणिज्य संकाय ने विज्ञान संकाय को एवं वॉलीबॉल के मैच में विज्ञान संकाय ने वाणिज्य संकाय को हराकर फाईनल में प्रवेश किया।

दोनो ही खेलों के निर्णायक मैचों में कला संकाय ने वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। मैच के दौरान स्कोरर का कार्य सी.एस. डोटासरा, एस.आर. बालन, सुलोचना सोनी, प्रेम बाफना ने किया तथा कॉमेन्ट्री बी.एल. प्रजापत ने की। शारीरिक शिक्षक नेमीचन्द शर्मा ने बताया कि बुधवार को एथलीट मीट में छात्र-छात्राओं का ऊंची कूद, लम्बी कूद, भाला फैंक, तश्तरी फैंक 100, 200 व 400 मीटर दौड़ आदि प्रतियोगितायें आयोजित की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here