
पथिक सेना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर पोसवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर राज्य सरकार द्वारा विशेष पिछड़े वर्ग को दिये गये 5 प्रतिशत आरक्षण का पर्दे के पीछे विरोध करने वाले राजनीतिज्ञों को आगामी चुनावों में सबक सिखाया जायेगा। उन्होने कहा कि आजादी की लड़ाई में अंग्रेजो के खिलाफ लाखों आहूतियां देकर वर्षो निर्वासित जीवन का दंश झेल चुके गुर्जर समाज को आजादी के 65 साल बाद भी कुछ चतुर और चालाक राजनैतिक मुख्यधारा में नही आने देना चाहते है ये वो लोग है जिन्होने समाजों को बांटा व लोगों का शोषण किया। उन्होने बताया कि संगठन शांत भाव से उन के विचार सुन रहा है। हमारी लड़ाई किसी समाज व वर्ग से नही है पर खानाबदोश जिन्दगी जीने वाले समाज ने हक कि लड़ाई में 70 कुर्बानियां देकर संवेधानिक आरक्षण लिया है उसका विरोध करने वाले लोगों को आगामी चुनावों में सबक सिखाने के लिए संगठन तैयार खड़ा है।