प्रशासन शहरो के संग अभियान के तहत बुधवार को आयोजित शिविर में 10 पट्टे जारी किए गये। ईओ भगवानसिह ने बताया कि वार्ड न. 3 व 4 के आयोजित शिविर में कृषि भूमि के 7 पट्टे व स्टेट ग्रांट के 3 पट्टे जारी किये गये जिससे पालिका को 4 लाख 50 हजार रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ। शिविर में पालिका को नगरीय विकास कर के तहत 11436 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ। शिविर के दौरान जन्म मृत्यु के 47 व विवाह पंजीयन का एक प्रमाण पत्र जारी किया गया। दोनो वार्डो की सफाई करवाई गई तथा रोशनी व्यस्था ठीक की गई। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी फतेह मोहम्मद, पालिकाध्यक्ष डॉ. विजयराज शर्मा, अखिलेश पारीक सहित अनेक कर्मचारी व पार्षदगण उपस्थित थे।