प्रशासन शहरों के संग अभियान में स्थानीय नगरपालिका द्वारा मंगलवार को चार स्टेट ग्रांट सहित कुल दस पट्टे जारी किये गये। उपखण्ड अधिकारी फतेह मोहम्मद खान की निगरानी एवं नगरपालिका अध्यक्ष डा. विजयराज शर्मा के सानिध्य में आयोजित शिविर के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए अधिशाषी अधिकारी डा. भगवानसिंह राठौड़ ने बताया कि मंगलवार को शिविर में कृषि भुमि के 6 पट्टे जारी किये गये, जिनसे दो लाख तेरह हजार आठ सौ छ: रूपये की आय हुई तथा चार पट्टे स्टेट ग्रांट एक्ट के तहत एक रूपये में जारी किये गये।
राठौड़ ने बताया कि शिविर में जन्म-मृत्यु के 54 प्रमाण पत्र जारी किये गये। शिविर में नेता प्रतिपक्ष रामनारायण प्रजापत, शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप तोदी, जगदीश भार्गव, पार्षद श्रीराम भामा, तनसुख प्रजापत, मनीष गोठडिय़ा, यशोदा माटोलिया सहित अनेक जनप्रतिनिधि आमजन के कार्य करवा रहे है।