अभियान में जारी हुए 13 पट्टे

प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगरपालिका द्वारा आयोजित शिविर में 13 पट्टे जारी किये गये। उपखण्ड अधिकारी फतेह मोहम्मद खान एवं नगरपालिका अध्यक्ष डा. विजयराज शर्मा तथा अधिशाषी अधिकारी डा. भगवानसिंह राठौड़ ने स्टेट ग्रांट एवं कृषि भुमि के कुल 13 पट्टे आवेदनकर्ताओं को प्रदान किये।

अधिशाषी अधिकारी डा. भगवानसिंह राठौड़ ने शिविर की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में गुरूवार को स्टेट ग्रांट एक्ट के सात, कृषि भुमि नियमन के 6 पट्टे जारी किये गये। जिनसे दो लाख चौरानवें हजार सित्यासी रूपये की आय हुई। राठौड़ ने बताया कि इजाजत तामिर की दो स्वीकृति दी गई, जिनसे 61 हजार 570 रूपये की वसली की गई। ईओ ने बताया कि जन्म -मृत्यु के 29 एवं विवाह पंजीयन के दो प्रमाण पत्र जारी किये गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here