पत्रकार पी. विलियम विल्सन के पिताजी एवं शारीरिक शिक्षक पूनमचन्द सैन (76) का लम्बी बिमारी के बाद रविवार शाम को निधन हो गया है। पीटीआई के नाम से मशहूर पूनमचन्द वॉलीबाल, फुटबॉल एवं शतरंज के खिलाड़ी थे तथा उन्होने राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अनेक पुरूस्कार जीते थे। स्व. सैन अपने पीछे तीन भाई सेवानिवृत व्याख्याता ओमप्रकाश तंवर, व्याख्याता विश्वनाथ तंवर तथा लुणकरणसर एसडीआई सन्तोषचन्द तंवर सहित तीन पुत्र सरदारशहर डिपो के प्रथम क्लास मैकेनिक महेन्द्र सैन, पत्रकार पी. विलियम विल्सन एवं चर्चिल एवं दो पुत्रियों तथा पोते-पोतियों का भरा-पुरा परिवार छोड़कर गये हैं। स्व. सैन का अंतिम संस्कार सोमवार सुबह 11 बजे किया जायेगा।