भाजपा जिला उपाध्यक्ष यशोदा माटोलिया ने रेल मंत्री पवन बंसल को पत्र प्रेषित कर जोधपुर – दिल्ली को हरिद्वार तक विस्तारित कर प्रतिदिन चलाने की मांग की है। माटोलिया ने पत्र में लिखा है कि सप्ताह में दो दिन जोधपुर -दिल्ली वाया रतनगढ़ चलाई जा रही सुपरफास्ट गाड़ी यात्रियों व रेलवे दोनो ही के अल्प हित में चल रही है। देश के विभिन्न भागों में रहने वाले एवं व्यापार करने वाले तथा मजदूरी व नौकरी करने वालों तथा सामाजिक रीति रिवाजों व तीर्थाटन जाने वाले हजारों यात्रियों को पर्याप्त रेल सुविधा नहीं होने के कारण भारी किराया देकर बसों व अन्य साधनों से गंतव्य तक जाना पड़ता है। पत्र में लिखा है कि इस रेल को प्रतिदिन करने से न केवल इस क्षेत्र की जनता लाभान्वित होगी, बल्कि व्यापारी, सैनिकों को भी इस सुविधा का लाभ मिलेगा।