ईमानदारी का परिचय

तहसील के ग्राम लालगढ़ निवासी भगवानस्वरूप शर्मा ने ईमानदारी का परिचय देते हुए बैंक के कैशियर को पचास हजार रूपये लौटाये। प्राप्त जानकारी के अनुसार लालगढ़ स्थित बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक में भगवानस्वरूप अपने खाते से पांच हजार रूपये निकलवाने गया था। पैसे निकालने के फार्म में पांच हजार रूपये भरकर कैशियर को देने के बाद कैशियर ने भुलवश पांच हजार रूपये के स्थान पर पचास हजार रूपये भगवान स्वरूप शर्मा को दे दिये। जिस पर शर्मा ने पांच हजार रूपये से अधिक पैसे वापस कैशियर को लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here