कन्या सुरक्षा सप्ताह का समापन

security_guard3स्थानीय सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत आयोजित कन्या सुरक्षा सप्ताह का समापन सचिव एन.के. जैन के सानिध्य एवं प्रेम नेहरा द्वारा व्यक्तित्व विकास और नेतृत्व विषयक व्याख्यान के साथ हुआ। नेहरा ने अपने उद्बोधन में व्यक्तित्व विकास में नेतृत्व की भुमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना ऐसा मंच है, जिसके माध्यम से स्वयंसेवक अपनी अलग पहचान साबित करता है। नेहरा ने एकता, अनुशासन और व्यक्तित्व विकास दायित्व को लीडर बनने के गुण बताया।

डा. जयश्री सेठिया ने बताया कि शिविर का उद्देश्य कन्या सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करना था। शिविर के दौरान मेहन्दी, निबन्ध, पोस्टर, रंगोली प्रतियोगिता के साथ-साथ निकटवर्ती ग्राम ठरड़ा में साक्षरता सर्वे किया गया एवं नारी सुरक्षा पर परिचर्चा हुई। इस अवसर पर रविशंकर व्यास ने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा राम नायक एवं मनोहरसिंह भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here