
महावीर इन्टरनेशनल की स्थानीय शाखा के तत्वाधान में शिशु जननी स्वास्थ्य किट वितरण योजना का शुभारम्भ कल शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. अजय चौधरी के मुख्य आतिथ्य एवं तहसीलदार मूलचन्द लुणियां की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में किया जायेगा।
संस्था के चेयरमैन विजय कुमार खेतान ने बताया कि शिशु किट वितरण के तहत सरकारी चिकित्सालयों में जन्म लेने वाले शिशुओं को किट का नि:शुल्क वितरण किया जायेगा। उषा बगड़ा के संयोजकत्व में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रचार-प्रसार मंत्री कपिल माटा, नारायण प्रसाद बेदी, शंकरलाल सामरिया, घनश्यामनाथ कच्छावा, बसन्ती खेतान जुटे हुए हैं।