
स्थानीय सोनादेवी सेठिया पी.जी. कन्या महाविद्यालय में छात्रा परिषद् द्वारा आज रविवार को फैमिली फेयर वन डे वन वल्र्ड 2012 का आयोजन किया जायेगा। जिसमें ऊॅंट सवारी, घुड़ सवारी तथा अन्य आकर्षक स्टॉल्स लगाएं जायेंगे। उक्त जानकारी देते हुए प्राचार्य डा. मधु मंजरी ने बताया कि ऐसे अवसर छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने व व्यक्तित्व विकास में सहायक होते है।
Hey wana to participate this fair…