
आदर्श परिवर्तन मोर्चा के अध्यक्ष आदित्य भाटी के नेतृत्व में पार्षद प्रदीप दर्जी, तिलोक मेघवाल, सुरेन्द्र भार्गव राहुल प्रजापत, पवन भाटी, गोपाल सोनी, भंवरलाल शर्मा, बजरंग फतेहपुरिया, मुकेश मुण्ड, वरूण लड़ा, विजयसिंह गिडिय़ा ने उपखण्ड अधिकारी फतेह मोहम्मद खान को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर नव सृजित जिला परिवहन कार्यालय का संचालन शुरू करवाने की मांग की है।