
स्थानीय यंग्स क्लब एवं पी.एम. छाबड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट कोलकाता के संयुक्त तत्वाधान में पूनमचन्द छाबड़ा की पुण्य स्मृति में मदनलाल छाबड़ा के सौजन्य से गोपालपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में 100 जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किये गये। क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने बताया कि छाबड़ा परिवार के प्रतिनिधि बाबूलाल, शांतिलाल छाबड़ा ने गोपालपुरा पंचायत के बाणिया बास, चायलान ढ़ाणी, सूरवास के विकलांग व जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किये।
इस अवसर पर क्लब सचिव महावीर मिरणका, ललित सोनी, कुणाल सोनी, उदाराम मेहरा, अब्दुल सतार, जीवणराम देवल, हरजीराम मेघवाल, कालूराम मेघवाल, देदाराम मेघवाल, सवाईसिंह राईका, रामलाल गुर्जर सहित अनेक ग्राम वासी उपस्थित थे।