प्रसिद्ध गीत-संगीतकार निर्मल मिश्र का शनिवार को जयपुर में निधन होने के पश्चात रविवार को गृहनगर सुजानगढ़ में उनका अंतिम संस्कार किया गया। नाथो तालाब स्थित मुक्ति धाम में स्व. निर्मल मिश्र की पार्थिव देह को मुखाग्नि उनके ज्येष्ठ पुत्र हरिवंश मिश्र ने दी। मिश्र की अंतिम यात्रा में वीणा कै सेट के के.सी. मालू, राजस्थानी गीतों की प्रसिद्ध गायिका सीमा मिश्रा के पति रामवतार शर्मा, साहित्यकार एड. सुल्तान खां चौधरी, हास्य कलाकार गोविन्द जोशी, यंग्स क्लब के गिरधर शर्मा, गायक हीरालाल दाधीच, हरिशचन्द्र शर्मा, लोकनाथ यादव, प्रहलाद नारायण शर्मा, प्रेम जोशी, गीतकार प्रेम चौहान, सुरेश इन्दौरिया, सांवरमल अग्रवाल, कैलाश सराफ सहित अनेक गणमान्यजन शामिल हुए। स्व. मिश्र को अंतिम विदाई देने जयपुर से भी उनके अनेक दोस्त एवं परिचित पंहूचे थे। मिश्र अपने पीछे पत्नि निर्मला मिश्र एवं पुत्र हरिवंश एवं रघुवंश मिश्र सहित भरा-पूरा परिवार छोड़कर गये हैं।
श्रद्धांजली सभा आज
राजस्थानी गीतों के प्रसिद्ध गीतकार एवं संगीतकार सुजानगढ़ के लाडले सपूत निर्मल मिश्र के असामयिक निधन पर यंग्स क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने शोक व्यक्त करते हुए उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया है। गिरधर शर्मा ने बताया कि स्व. मिश्र के निधन पर सोमवार शाम सात बजे क्लब के सभागार में श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया जायेगा।
yah aapurniya chati h,
sabhi se nivedan h ki sujangarh ko jila banane main aapna yogdaan de, gandhi chowk se raily nikali jayegi, sabhi se nivedan h ki sujangarh ki raily main aapna yogdaan de. thinkyou