स्थानीय राजकीय सुजला महाविद्यालय में चल रहे खेल कूद सप्ताह के तहत बुधवार को एथलेटिक मीट का आयोजन किया गया। एथलेटिक मीट की अध्यक्षता प्रो. बी एल प्रजापत ने की। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि प्राचार्य मनीराम ने खिलाडिय़ो को खेल का महत्व एवं योगदान की उपयोगिता की जानकारी देते हुए पूर्ण लगन एवं ईमानदारी तथा अनुशासन के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया। डीपीई नेमीचंद शर्मा ने बताया कि 100 मीटर में भींवाराम, 200 मीटर में ओमप्रकाश खिलेरी, 400 मीटर में कैलाश चंद चबरवाल, 800 व 1500 मीटर में ओमप्रकाश प्रथम रहे।
लम्बी कूद व त्रीकूद में हरीराम गोरा, भालाफेंक में नरेन्द्र , तस्तरी व गोलाफेंक में हरीराम सारण प्रथम रहे। शर्मा ने बताया कि छात्रा वर्ग में 50 मीटर में सविता सारण, 100 मीटर में रेंवती ढिढारिया, 200 मीटर में परमेश्वरी घिंटाला, बॉल थ्रो व लम्बी कूद सुमन महला प्रथम रही।