
सुजानगढ़-जसवन्तगढ़ सड़क मार्ग पर मेगा हाईवे के सुजला महाविद्यालय के पास स्थित चौराहे पर निजी बस की टक्कर से दम्पति घायल हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुजानगढ़ निवासी सुरेश जगवानी अपनी पत्नि शारदा जगवानी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर सुजानगढ़ से जसवन्तगढ़ की ओर जा रहे थे, सुजला महाविद्यालय के पास स्थित चौराहे पर सामने से आ रही निजी बस ने टक्कर मार दी। जिससे सुरेश जगवानी के सिर में चोट आई एवं शारदा जगवानी के दोनो पैर टूट गये। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको ने दम्पति को जयपुर रैफर कर दिया।