योग वेदान्त समिति के चुनाव सम्पन्न

संत आशाराम बापू की योग वेदान्त सेवा समिति की स्थानीय शाखा के चुनाव सत्यनारायण अरोड़ा की अध्यक्षता एवं देख-रेख में सम्पन्न हुए। चुनाव में अध्यक्ष परमेश्वरलाल, उपाध्यक्ष मदनलाल इनाणियां व श्रीरामनिवास, मंत्री कैलाशचन्द सुरोलिया, उपमंत्री हरिशचन्द्र रावतानी, कोषाध्यक्ष भंवरलाल स्वामी निर्विरोध निर्वाचित हुए। इसके अलावा सत्संग मण्डल के लिए सोहनलाल गुर्जर, किशोरसिंह, हनुमानमल गुर्जर, सुभाष जोशी एवं मुकेश शर्मा तथा प्रचार मण्डल घासीराम, मंगलचन्द्र फौजी एवं पूजा सामग्री वितरण के लिए मुकेश शर्मा को प्रभारी नियुक्त किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here