
स्थानीय राजकीय महाविद्यालय के छात्र ने पैदल चाल में रजत पदक जीत कर कस्बे का नाम रोशन किया है। शारीरिक शिक्षक नेमीचन्द शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय के छात्र जितेन्द्र स्वामी ने महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा श्रीगंगानगर के एस.जी.एन. खालसा महाविद्यालय में आयोजित अन्र्तमहाविद्यालय एथलेटिक्स मीट प्रतियोगिता में 20 कि.मी. पैदल चाल में रजत पदक प्राप्त कर महाविद्यालय व सुजानगढ़ को गौरवान्वित किया है। प्राचार्य मनीराम ने इस उपलब्धि पर छात्र जितेन्द्र का माला पहनाकर स्वागत करते हुए बधाई प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की कामना की।