कस्बे के सोनादेवी सेठिया पी.जी. कन्या महाविद्यालय की छात्रा निर्मला भार्गव एवं निरू माली ने हनुमानगढ़ में महाराज गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा आयोजित नवीं अन्तरमहाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेकर स्वर्ण एवं रजत पदक जीतकर महाविद्यालय एवं सुजानगढ़ को गौरवान्वित किया है। लगातार तीसरा पदक जीतकर निर्मला ने हैट्रिक बनाई है, वहीं निरू ने रजत पदक जीतकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।
खेल अधिकारी विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि आगामी 12 दिसम्बर को महाराष्ट्र के अमरावती में आयोजित होने वाली ऑल इण्डिया अन्तरमहाविद्यालय महिला कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता निर्मला भार्गव महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर का प्रतिनिधित्व करेगी। छात्राओं की इस उपलब्धि पर सचिव एन. के. जैन, प्राचार्या सन्तोष व्यास सहित पूरे स्टॉफ ने बधाई दी है।