कातर छोटी में एसबीबीजे की शाखा का शुभारम्भ

तहसील के गांव कातर छोटी में स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर की 965 वीं शाखा का शुभारम्भ बीकानेर अंचल के उप महाप्रबन्धक जे. एस. जण्डू ने फीता काटकर एवं पट्टिका का अनावरण कर किया। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामिणों को सम्बोधित करते हुए उप महाप्रबन्धक जे. एस. जण्डू ने कहा कि एस.बी.बी.जे. बैंक ग्राम-ढ़ाणियों में अपनी अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से सेवायें देने में तत्पर है। उन्होने बैंक की विभिन्न ऋण -जमा योजनाओं सहित अन्य योजनाओं सहित इन्टरनेट बैंकिंग की जानकारी देते हुए बैंक के विकास की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सहायक महाप्रबन्धक सी. एल. जांगीड़ ने अपने उद्बोधन में ग्रामिणों से अधिकाधिक बैंकिंग सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में मुख्य प्रबन्धक देवकीनन्दन भाट भी उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत कातर छोटी के शाखा प्रबन्धक वी. एस. चौहान, बीदासर शाखा प्रबन्धक वी. के. सिन्हा तथा छापर शाखा प्रबन्धक एन. के. माटोलिया ने शॉल ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर कातर छोटी सरपंच जैसाराम, व्यापार मण्डल अध्यक्ष रामनारायण महिया, कृषि मण्डी अध्यक्ष प्रतिनिधि भंवरलाल ढ़ाका, बिशनसिंह सारण, रामचन्द्र लेघा, गणेशाराम, ईशरराम, गौशाला अध्यक्ष हनुमानमल पंडित, गोविन्दसिंह, अमरसर सरपंच श्रवणकुमार माचरा, पूर्णाराम गोदारा तथा राजू प्रजापत का माल्यार्पण कर साण्डवा शाखा प्रबन्धक रजनीकान्त, जसरासर शाखा प्रबन्धक संतोकसिंह, बैंककर्मी सत्यनारायण शर्मा व कुलदीपसिंह शेखावत ने किया। शाखा प्रबन्धक वी.एस. चौहान ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन बैंक कर्मी गिरधर शर्मा ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here