चूरू में बालिका शिक्षा फाउण्डेशन के द्वारा जिले के टॉपर्स बहिनों को प्रियदर्शिनी पुरूस्कार स्वरूप 40 हजार व 50 हजार रूपये समारोह पूर्वक प्रदान किये गये। कस्बे के बाल भारती विद्यापीठ की पूजा चौहान एवं कोमल सोमलवाड़ को 50 हजार – 50 हजार रूपये के पुरूस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिला स्तर पर सम्मानित होने पर विद्यालय परिवार द्वारा छात्राओं का तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक भागीरथमल पचार, व्यस्थापक नोपाराम मण्डा, प्रधानाचार्य महेन्द्रसिंह व बंशीधर यादव उपस्थित थे।