
कस्बे के मोहम्मद सलाम ने उपखण्ड अधिकारी फतेह मोहम्मद खान को ज्ञापन सौंपकर आवारा सुअरों को पकड़वाने एवं इनके मालिकों को पाबन्द करने की मांग की है। ज्ञापन में सलाम ने लिखा है कि कस्बे में आवारा सुअरों की तादार बहुत ज्यादा है और ये पालतु जानवरों एवं छोटे बच्चों को काटते हैं तथा इनसे छोटी-बड़ी दुर्घटनायें घटती रहती है। ज्ञापन में सुअरों के कारण शहर में महामारी एवं बिमारियां फैलने की आशंका भी जताई है।