
स्थानीय पंचायत समिति सभागार में प्रदेश उपाध्यक्ष गुरूदेव गोदारा की अध्यक्षता में आयोजित राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत की बैठक में आगामी 26-27 नवम्बर को बाड़मेर में आयोजित होने वाले प्रान्तीय शैक्षिक सम्मेलन की तैयारियों पर विचार-विमर्श किया गया। गुरूदेव गोदारा ने बताया कि आगामी 18 नवम्बर को चूरू के शिक्षक भवन में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी समन्वय समिति की बैठक आयोजित होगी, जिसमें 29 विभागों से जुड़े कर्मचारी शामिल होंगे।
गोदारा ने बताया कि बाड़मेर में आयोजित प्रान्तीय सम्मेलन के मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी होंगे एवं बाड़मेर सांसद हरिश चौधरी विशिष्ट अतिथि होंगे, जबकि महासंघ के प्रदेश महामंत्री मथ्थू सुन्दरम् एवं नारायण बारहठ मुख्य वक्ता होंगे। बैठक में तहसील अध्यक्ष शिवपालसिंह राजियासर, हरजीराम गोदारा, मदनसिंह झूरिया, पूर्णाराम गोदारा, भंवरलाल मेघ, सुघेन्द्र जोशी, मांगीलाल ईशरावा, सुनील स्वामी, अल्लताफ अली, बीरबल थालौड़ आदि उपस्थित थे।