राज्य सरकार के निर्देशानुसार नगरपालिका द्वारा लगाये जा रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान में विधायक मा. भंवरलाल मेघवाल ने स्टेट ग्रांट का पट्टा जारी करते हुए उपस्थित कस्बेवासियों से शिविर का अधिक से अधिक लाभ लेने का आह्वान किया। मेघवाल ने कहा कि शिविर के द्वारा एक ही छत के नीचे सभी विभागों द्वारा सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य कर आम जन को राहत प्रदान की जा रही है। मेघवाल ने शिविर के माध्यम से अधिक से अधिक पट्टे लेने की अपील की। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष डा. विजयराज शर्मा ने शिविर को जनोपयोगी बताया।
उपखण्ड अधिकारी फतेह मोहम्मद खान ने कहा कि विभागीय अधिकारियों से सरकार की मंशा के अनुरूप आम जन के कार्य करने का आह्वान किया। जिप सदस्य पूसाराम गोदारा ने भी विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामवतार मंगलहारा, नेता प्रतिपक्ष रामनारायण प्रजापत, मो. इदरीश गौरी, पार्षद बाबूलाल कुलदीप, महबूब व्यापारी, राधेश्याम अग्रवाल, घनश्यामनाथ कच्छावा, पार्षद श्रीराम भामा, अयूब नसवाण, सहवृत सदस्य लालचन्द शर्मा, गोपाल माली सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं कस्बेवासी उपस्थित थे।