स्थानीय पुलिस थाने में सत्तर हजार रूपये लुटने व गाड़ी ले जाने का मामला एक ट्रक चालक ने दर्ज करवाया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार राजेन्द्रसिंह पुत्र छतुसिंह राजपूत निवासी रावतसर ने रिर्पोट दी कि एफसीआई चौक के पास वह अपने ट्रक नं. आर.जे. 31 जीए 4472 में सो रहा था। आधी रात को बोलेरो गाड़ी में सवार पांच-छ: जने आये और उनमें से एक रमेश ने मेरे पास ईंटों के व पेशगी के सत्तर हजार रूपये थे वो छीन लिये तथा ट्रक चलाकर ले गये। मुझे साहवा उतार दिया और ट्रक को आगे ले गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।