
वृत क्षेत्र के साण्डवा थाने में गत दिनों मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार संजय पुत्र मोहनलाल जैन निवासी सड़ू बड़ी ने रिपोर्ट दी कि उसके पिता के नाम से पट्टे व कब्जे शुदा 1441 वर्गगज का भुखण्ड है। 17 अक्टूबर को भंवरसिंह पुत्र मानसिंह एवं उसके पुत्र जीतू ने पट्टिया उखाड़कर ट्रैक्टर में डालकर ले जाने के प्रयास थे, तभी जगदीश पुत्र प्रभुराम ढ़ाका द्वारा देख लिये जाने पर पट्टियां एवं ट्रैक्टर छोड़कर भाग गये तथा 24 अक्टूबर को जब मै मेरे भुखण्ड पर गया तो भंवरसिंह व उसके साथियों ने मेरे साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।