
सादुलपुर में बसपा नेता मनोजसिंह न्यांगली पर हुए कातिलाना हमले के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर करणी सेना ने शेखावाटी प्रभारी जितेन्द्रसिंह कारंगा के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम उपखण्ड अधिकारी फतेह मोहम्मद खान को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में जिला अध्यक्ष जितेन्द्रसिंह राजवी, तहसील अध्यक्ष जितेन्द्रसिंह बामणिया, तहसील उपाध्यक्ष जितेन्द्रसिंह जुलियासर, नरेन्द्रसिंह, भवानीसिंह, चन्दनसिंह न्यांगली, मनीष शर्मा सहित अनेक लोग शामिल थे। रैली निकालने से पूर्व भौजलाई चौराहे स्थित राव बीदा भवन में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने मनोज न्यांगली के हमलावरों एवं विरेन्द्र न्यांगली के कातिलों को गिरफ्तार करने एवं दोनो ही प्रकरणों की सीबीआई जांच करवाने की मंाग की।
बैठक में 28 नवम्बर को राजगढ़ में होने वाली महासभा के बाद भी कार्यवाही नहीं होने पर शेखावाटी बंद का निर्णय लिया गया। बैठक के बाद भौजलाई चौराहे स्थित राव बीदा भवन से रवाना होकर पैट्रोल पम्प तिराहे, बस स्टैण्ड, बाईपास रोड़ होते हुए रैली के रूप में उपखण्ड कार्यालय पंहूचकर राज्यपाल के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। इसी प्रकार बहुजन समाज पार्टी की स्थानीय ईकाई ने भी तहसील अध्यक्ष राजेश सुन्गत के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी फतेह मो. खान को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में जितेन्द्र भार्गव, नोपाराम प्रजापत, निखिल आर्य, तरूण ढ़ेनवाल, अमित सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल थे।