कस्बे के संभ्रान्त नागरिकों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर साथी परिषद द्वारा चलायी जा रही कथित फर्जी एवं धोखाधड़ी की ईनामी कूपन योजना को बंद करवाने एवं जांच के बाद दोषी लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। ज्ञापन पर राजकुमार बोचीवाल, रामरतन शर्मा, जितेन्द्र चोटिया, जगदीश नाई, सन्तोष शर्मा, महेश शर्मा, लीलाधर सामरिया, कन्हैयालाल प्रजापत, कान्ताप्रसाद, राजू नवहाल, ओमप्रकाश शर्मा, छोटू शर्मा, गिरधारी बोचीवाल, घनश्याम प्रजापत, रामेश्वरलाल सहित अनेक लोगों के हस्ताक्षर है।