निकटवर्ती ग्राम गोपालपुरा में स्थित एक ढ़ाणी में आग लगने से लाखों रूपये का नुकसान हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश पुत्र सोहनराम नाई निवासी गोपालपुरा अपने परिवार के साथ कालूराम सोनी के यहां शादी में गये हुए थे। शादी से वापस आये तो देखा कि ढ़ाणी में आग लगी हुई है। ओमप्रकाश ने बताया कि आग लगने से एक झोंपड़ा दो पड़वा एवं एक छान जलकर राख हो गई तथा इनमें चार बोरी बाजरा, एक बोरी मोठ, पचास किलो मूंग, चार जोड़ी चांदी की पायजेब, दो सोने के मंगलसूत्र, दो जोड़ी सोने लूंग, दो जोड़ी सोने के झूमर एवं अन्य सामान भी जल कर नष्ट हो गया।
आगजनी की सूचना मिलने पर मौके पर पटवारी ने पंहूचकर मौका रिर्पोट तैयार की। पूर्व पंचायत समिति सदस्य मनोहरसिंह परिहार ने बताया कि आग लगने से ओमप्रकाश का सबकुछ जल कर राख हो गया है। परिहार ने फोन पर तहसीलदार मूलचन्द लुणियां से बात कर आगजनी से पीडि़त ओमप्रकाश को सहायता देने की मांग की। जिस पर तहसीलदार ने राज्य सरकार एवं ग्राम पंचायत से यथा सम्भव सहायत दिलाने का आश्वासन दिया।