स्थानीय वेंकटेश्वर मन्दिर के पीछे वाली गली में सड़क पर बहने वाले गंदे पानी की निकासी करवाने की समुचित व्यवस्था करने की मांग की है। मौहल्ले के विक्रमसिंह चोबदार, भरत पंवार, रामवतार शर्मा, कमल शर्मा, रवि प्रकाश, हरफूल जाट, रफीक आदि ने एक हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी को सौंपे गये ज्ञापन में लिखा है कि होटल वेलकम के शौचालय के टूटी पावण्डी एवं गंदे पानी की निकासी नहीं होने से सड़क जगह-जगह से टूट गई है तथा उसमें गड्ढे पड़ गये हैं। ज्ञापन में लिखा है कि सड़क पर गंदे पानी के कारण मन्दिर आने-जाने वालों एवं आम आदमी को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है और गंदे पानी के कारण मच्छरों की भरमार है, जिससे मच्छरजनित बिमारियों के फैलने की आशंका है।