
राज्य स्तरीय विधिक सेवा वाद-विवाद प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर कस्बे की बालिका सन्तोष विश्नोई ने सुजानगढ़ का नाम रोशन किया है। नगर के राजकीय कनोई बालिका उ.मा. विद्यालय की छात्रा सन्तोष विश्नोई पुत्री बनवारीलाल विश्नोई को वाद-विवाद प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर जयपुर में सम्मानित किया जायेगा। छात्रा सन्तोष ने ”बालश्रम आवश्यकता है या अभिशाप विषय पर आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में संस्था प्रधान अनिता सैनी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में भाग लेकर विद्यालय एवं सुजानगढ़ को गौरवान्वित किया है। इससे पूर्व छात्रा ने ब्लॉक स्तर, जिला स्तर एवं सम्भाग स्तर प्रथम स्थान तथा लोक सेवा संस्थान जयपुर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। छात्रा का रामदुलारी सोनी ने भी मार्गदर्शन किया।