स्थानीय पुलिस थाने में साईबर अपराध का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अब्दुल मजीद पुत्र भंवरू खां एवं मुराद पुत्र सुल्तान खां जाति कायमखानी निवासी होली धोरा सुजानगढ़ ने रिर्पोट दी कि सक्षम नाम के एक जने ने अपने फेसबुक एकाऊंट पर धर्म विशेष की भावनाओं को ठेस पंहूचाने के वाली बातें लिखी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।