स्थानीय पुलिस थाने में पुलिस उपाधीक्षक नितेश आर्य की अध्यक्षता में सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। नगरपालिका अध्यक्ष डा. विजयराज शर्मा के सानिध्य में आयोजित बैठक में सत्यनारायण सांखला ने व्यापारियों द्वारा सड़क सामान रखने की शिकायत करते हुए कहा कि सामान के टैम्पों अडऩे पर झगड़े की नौबत आ जाती है। इस पर दुकानदारों को सड़क पर सामान नहीं रखने की हिदायत देने का आश्वासन दिया गया। बैठक में पटाखा व्यवसायियों को अपनी दुकान पर पानी व रेत से भरी हुई बाल्टी रखने के निर्देश दिये, जिससे आगजनी की घटना होने पर काबू पाया जा सके। दीपावली के दौरान गांधी चौक स्थित सभा को दुपहिया वाहनों का अस्थाई पार्किंग स्थल बनाने पर निर्णय लिया गया। बैठक में नगरपालिका द्वारा चारों बाजारों में सबसे सुन्दर सजावट जिन बाजारों की होगी, उन्हे पुरूस्कृत करने का निर्णय लिया गया। बैठक में सीआई रामप्रताप विश्नोई, प्रतिपक्ष नेता रामनारायण प्रजापत, पवन चितलांगिया, नन्दलाल घासोलिया, विजयसिंह गिडिय़ा, अनिल मिश्रा आदि उपस्थित थे।