राज्य सरकार के निर्देशानुसार कल बुधवार से नगरपालिका मण्डल द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगरपालिका कार्यालय में वार्ड वाईज शिविरों का आयोजन किया जायेगा। अधिशाषी अधिकारी भगवानसिंह ने बताया कि नगरपालिका कार्यालय में 21 नवम्बर से 24 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले शिविरों में स्टेट ग्रांट के अन्र्तगत पट्टे, कृषि भुमि नियमन/रूपान्तरण, युडीटी/एचटी.लीज राशि वसूली कार्य, खांचा भुमि आवंटन, भवन निर्माण स्वीकृति, भुखण्डों के पुर्नगठन एवं उपविभाजन के मामलों का निस्तारण, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने सहित अनेक कार्य किये जायेंगे।
बाडमेर शहर में बैरियो का वास, हितकारी हाउस के सामने, वन विभाग के पास बाडमेर
नगर पालिका ने पटटा जारी कर दिया जारी करने कीया वर्ष 2000 और नाम व हेराफैरी का नियम लागू कर दिया गया था इस प्रकार का फजीवाडा बाडमेर नगर पालिका मे किया जा रहा है जो मकान पूर्वजो के नाम में हेरा फैरी कर दी गया है
फर्जीवाडे से नाम रातनलाल पत्नी सुआदेवी बैरियो का वास वन विभाग के पास बाडमेर में इस नाम के पटटा बनाया गया है
दिनांक 19.11.12 भवदीय
सवाईराम पंवार