एसडीएम खान ने किया शिविर का अवलोकन

राज्य सरकार के निर्देशानुसार नगरपालिका द्वारा चलाये जा रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान का उपखण्ड अधिकारी फतेह मोहम्मद खान ने अवलोकन किया। इस अवसर पर अधिशाषी अधिकारी भगवानसिंह ने एसडीएम खान को अभियान के तहत लगाये जा रहे शिविरों में होने वाले कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी दी। खान ने उपस्थित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों को गरीब को गणेश मानकर सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिये। अधिशाष अधिकारी भगवानसिंह ने बताया कि शिविर में खांचा भुमि का एक पट्टा व स्टेट ग्रांट एक्ट के तहत एक पट्टा दिया गया, जबकि स्टेट गांट एक्ट के तहत एक पत्रावली प्राप्त हुई।

ईओ ने बताया कि नगरीय विकास कर के रूप में नगरपालिका को 2400 रूपये की आय हुई तथा जन्म-मृत्यु के 14 एवं विवाह पंजीयन के 6 प्रमाण पत्र जारी किये गयें तथा विधवा एवं विकलांग पेंशन तीन जनों की शुरू की गई। वार्ड नं. 19 व 20 की पूर्ण सफाई करवाई एवं बिजली की समूचित व्यवस्था की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here