पेयजल टंकी का शिलान्यास किया

क्षेत्रिय विधायक मा. भंवरलाल मेघवाल ने कस्बे के दुलियां बास में पानी की टंकी की आधारशिला रखी। करीब दो वर्ष पूर्व पानी की टंकी के ढ़हने के बाद से ही दुलियां बास, खटीक बस्ती, हरिजन बस्ती, कसाई चौक व्यापारियों का मौहल्ला आदि के वाशिंदे पानी के लिए परेशान हो रहे थे। जिप सदस्य पूसाराम गोदारा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामवतार मंगलहारा, राधेश्याम अग्रवाल, महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव उषा बगड़ा मंचासीन थे। उपस्थित कस्बेवासियों को सम्बोधित करते हुए विधायक मा. भंवरलाल मेघवाल ने पानी के क्षेत्र में किये गये विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि चुनाव के समय वोट देने से पहले काम करने वाले इंसान को पहचाने और विकास पुरूष को वोट दें।

उन्होने कहा कि नगरपालिका क्षेत्र में विकास के लिए उन्होने दिल खोल कर पैसा दिया है। जिसके परिणामस्वरूप शहर से बाहर जाने वाले सभी मार्गों एवं प्रमुख मार्गो में सीमेन्टेड सड़कों का जाल बिछाया गया है। जिन मौहल्लों में पाईप लाईन खराब हो गई, बंद हो गई या चॉक हो गई है, उन मौहल्लों में पाईप लाईन बदलवाने का काम किया गया है तथा आवश्यकतानुसार अन्य मौहल्लों में भी पाईप बदले जा रहे हैं। सहायक अभियन्ता गंगाराम मौर्य ने बताया कि निर्मित होने वाली पानी की टंकी की नींव सवा तीन मीटर गहरी होगी तथा 3.70 लाख लीटर पानी की क्षमता वाली इस टंकी के निर्माण पर 70.92 लाख रूपये खर्च होंगे, जिससे करीब 15 की आबादी लाभान्वित होगी।

कार्यक्रम में पार्षद बाबूलाल कुलदीप, पूसाराम मेघवाल, डूंगर मेघवाल, बंटी लाखन, अजय ढ़ेनवाल, विजय ढ़ेनवाल, बजरंग सैन, ओमप्रकाश ऑपरेटर, भंवरलाल मोयल, नरसाराम फलवाडिय़ा, विद्याप्रकाश बागरेचा, युनूस खां, बशीर फौजी, हरिश स्वामी, किशनलाल जांगीड़ सहित अनेक मौहल्लेवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक नितेश आर्य, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता जे.आर. नायक, सहायक अभियन्ता गंगाराम मौर्य भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रतिपक्ष नेता रामनारायण प्रजापत ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here