राज्य सरकार के आदेशानुसार प्रशासन शहरों के संग अभियान का नगरपालिका कार्यालय में बुधवार को नगरपालिका अध्यक्ष डा. विजयराज शर्मा ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। उपखण्ड अधिकारी फतेह मोहम्मद खान की देख -रेख में आयोजित शिविर में दिन भर चहल-पहल रही एवं अपने कार्य करवाने वालों का तांता लगा रहा। अधिशाषी अधिकारी भगवानसिंह ने बताया कि शिविर में नगरीय विकास कर के 2353 रूपये जमा हुए। शिविर में 13 जन्म प्रमाण पत्र, 10 मृत्यु प्रमाण पत्र एवं एक विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र जारी किया गया। ईओ ने बताया कि शिविर में खांचा भुमि का एक, भवन निर्माण स्वीकृति का एक एवं स्टेट ग्रांट एक्ट के तहत पट्टे का एक प्रस्ताव आया है।
शिविर के दौरान वार्ड नं. 11 व 12 में 4 टन कचरा उठाया गया एवं चार सौ मीटर नाली की सफाई की गई। शिविर में पशु चिकित्सा विभाग द्वारा पांच पशुओं का उपचार किया गया एवं 25 पशुओं के टीकाकरण किया गया तथा 4 पशुओं के कृत्रिम गर्भाधान करवाया गया। शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा विधवा पालनहार योजना के तहत पांच एवं विश्वास योजना के तहत एक विकलांग का आवेदन लिया गया। सम्बन्धित वार्डों की ट्यूबलाईट एवं बल्ब रिपेयर किये गये। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा टीकाकरण सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।