प्रतिभाऐं राष्ट्र की धरोहर – रामदेव ढ़ाका

स्थानीय यंग्स क्लब की माणक जयन्ति के उपलक्ष में स्व. कंचनदेवी डोसी स्मृति अष्टम प्रतिभा सम्मान समारोह नगरपालिका अध्यक्ष डा. विजयराज शर्मा की अध्यक्षता एवं पूर्व जिला प्रमुख रामदेव ढ़ाका के मुख्य आतिथ्य तथा उपखण्ड अधिकारी फतेह मोहम्मद खान के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया। मां सरस्वती की पूजा अर्चना एवं वन्दना से शुरू हुए कार्यक्रम में शिक्षा, खेलकूद, स्काउट आदि विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले 61 प्रतिभावान छात्र – छात्राओं को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र व स्वीट पैकेट्स देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए पूर्व जिला प्रमुख रामदेव ढ़ाका ने कहा प्रतिभायें राष्ट्र की धरोहर है और सम्मान से प्रतिभाओं में ओर निखार आता है।

उपखण्ड अधिकारी फतेह मोहम्मद खान ने कहा कि प्रतिभाओं का सम्मान समाज की आवश्यकता है। क्लब अध्यक्ष निर्मल भुतोडिय़ा ने स्वागत भाषण दिया। सम्मान समारोह में युवा साहित्यकार घनश्यामनाथ कच्छावा का शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के बालक-बालिकाओं द्वारा दी गई रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति आर्कषण का केन्द्र रही। क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा, विमल भुतोडिय़ा, हाजी मोहम्मद, गोपाल चोटिया ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महावीर मिरणका, देवेन्द्र कुण्डलिया, माणक रामपुरिया, सन्तोष बेडिय़ा, निर्मल बोकडिय़ा, अयूब खां, मंगतुलाल मोर का योगदान रहा। संचालन डा. वन्दना कुण्डलिया ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here