स्थानीय पुलिस ने रात्री गश्त के दौरान नाकाबंदी कर एक बोलेरो पिक-अप का पीछा कर उसमें रखी 60 पेटी अवैद्य अंग्रेजी शराब बरामद की है तथा एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार रात्री गश्त के दौरान गनोड़ा रोड़ पर सुजानगढ की ओर से एक बोलेरो पिक-अप आती दिखाई दी, रूकने का ईशारा करने पर भी चालक ने उसे नहीं रोका और उसे दौड़ा दिया। एएसआई सुन्दरलाल ने पीछा कर पिक-अप को सिंघी प्याऊ के पास रूकवाया और उसकी तलाशी ली तो उसमें 60 पेटी अंग्रेजी शराब की हरियाणा बिक्री की थी। पुलिस ने बताया कि 60 पेटियों में 29 पेटी ड्राइजीन, 4 पेटी मैक्डॉवल, 17 ऑफिसर च्वाईस, 5 ऑफिसर च्वाईस, 5 बैगपाईपर की थी। पुलिस ने अवैद्य शराब जब्त कर आरोपी सुभाषचन्द्र पुत्र निराणाराम जाट निवासी घंटेल को गिरफ्तार कर लिया।