इदरीश गौरी के नेतृत्व में किया माहिर आजाद का स्वागत


चूरू से अजमेर जाते समय मेगा हाईवे पर स्थित होटल सुजला रेस्टोरेंट पर राजस्थान अल्प संख्यक आयोग के अध्यक्ष माहिर आजाद का जिला कांग्रेस प्रवक्ता मो. इदरीश गौरी के नेतृत्व में अनेक कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं मुस्लिम समाज के लोगों ने स्वागत किया। इस अवसर पर आजाद ने बताया कि राज्य सरकार ने अल्प संख्यक वित निगम के सालाना 25 करोड़ के बजट को बढ़ाकर 100 करोड़ कर दिया है।

आजाद ने बताया कि सरकार ने उर्दू अध्यापकों की भर्ती की है तथा रिक्त पदों पर शीघ्र ही और भर्ती करेगी तथा कम्प्यूटर शिक्षकों की भर्ती भी शीघ्र ही की जायेगी। आजाद ने बताया कि सरकार प्रदेश के 200 मदरसों का मॉडलाईजेशन शीघ्र ही करेगी। इस अवसर पर इकबाल खां, नूर खां कायमखानी, अली हसन सैयद, सद्दाम खां, फकरूद्दीन थानेदार, अब्दूल रहमान चौहान, मो. आदित्य चौहान, मो. रफीक दईया, अब्बास पडि़हार, हाकम अली अगवान, नफीस अहमद, मो. अयूब खीची सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here